New Delhi: आज हम आपको सबकी चहेती, खूबसूरत और हर किसी के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी के बारे में बताते हैं. आपको बता दें कि सनी लियोनी नर्स बनना चाहती थी.
वह नर्स बनने के लिए अध्ययन कर रही थी जब उन्हें टीवी की दुनिया ने आकर्षित कर लिया. एक पश्चिमी वातावरण में उसकी परवरिश के बावजूद, वह कहती हैं कि वह दिल की पूरी पंजाबी है.. जिसे अलू के परांठे बेहद पसंद हैं.. गोलगप्पे की तो वह डाय हार्ट फैन हैं. अगर आप सनी लियोनी के फैन हैं तो आपको ये बातें जरूर जाननी चाहिए.

सनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पेंटिंग करना बेहद पसंद हैं. दूसरा,सनी को खाना बनाना भी पसंद है. वह घर पर खुद खाना बनाती हैं, साफ-सफाई करती हैं. अपने घर और अपने बच्चों का ख्याल रखती हैं. सनी का कहना है कि वह खुद से काम करना पसंद हैं.
सनी का कहना है कि हमेशा रिश्तों में ईमानदारी होना चाहिए. सनी टेलर स्विफ्ट का शेक इट गाने को बेहद पसंद करती हैं. इंटरव्यू में सनी से जब पूछा गया कि वह रोमांटिक हैं या Realistic.. सनी का जवाब Realistic था.
सनी को पैनकेक बेहद पसंद है. सनी को रणबीर कपूर बेहद पसंद है. सनी से पैसा या शोहरत के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने पैसा चुना.