New Delhi: डिजिटल के दुनिया में आजकल ऐसे कमाल के फोन और कैमेरा आने लगे हैं, जो आपको अच्छी-अच्छी तस्वीरें लेने को मजबूर कर देते हैं. धीरे-धीरे ये शौक बढ़ता जाता है और आप एक शानदार फोटोग्राफर के रुप में पहचाने जाते हैं.
आजकल ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें फोटोग्राफी का शौक है. जो प्रकृति की कई खूबसूरत दृश्यों को अपने कैमरे में कैद करके अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. लेकिन आज फोटोग्राफी में शौक रखने वाले फोटोग्राफर अपनी तीन खास तस्वीरें से एक लाख रुपए जीत सकते हैं. चलिए बताते हैं कैसे
चार्टर्ड इंसटीट्यूट ऑफ बिल्डिंग द्वारा यह फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. संस्था दुनियाभर में विकास, संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में काम करती है. प्रतियोगिता की थीम द आर्ट ऑफ बिल्डिंग रखी गई है. प्रतियोगिता में दो कैटेगरी में विजेताओं का चयन किया जाएगा. पहला जजेज च्वॉइस और दूसरा पब्लिक च्वॉइस..
योग्यता– प्रतियोगिता में 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है. आपको 3 फोटो ही भेजवी है. फोटो के संबंध में 50 शब्दों का सारांश भी लिखना जरूरी है.
क्या मिलेगा- प्रत्येक कैटेगरी के विजेता को लघभग 1.10 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी.
अंतिम तिथि– 15 नवंबर 2020 है.
अधिक जानकारी के लिए देंखे- https://callforart.net/the-art-of-building-photography-competition-2020/