New Delhi: विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार Tanishq को बायकॉट (Tanishq Boycott) कर रहे हैं. वहीं, तनिष्क के सपोर्ट में भी लोग खड़े हैं. तनिष्क के सपोर्ट में खड़े लोग अब टाटा ब्रांड की ज्वैलरी भी खरीद रहे हैं.. ज्वैलरी खरीदकर यूजर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.
एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि- ये मेरा तनिष्क रिंग (Tanishq Ring) है … ये एकमात्र ब्रांड है जिसका ज्वैलरी पहनना मैं पसंद करती हूं. मैं कहीं और से गहने खरीदने की कल्पना नहीं कर सकते… इसका उस विज्ञापन और टाटा ब्रांड के साथ कुछ भी लेना-देना नहीं है और उन्होंने जो विश्वास दशकों में बनाया है.. यूजर्स का कहना है कि टाटा ब्रांड पर भरोसा है, विज्ञापन की वजह से हम उसपर विश्वास नहीं खो सकते हैं.
एक और यूजर ने लिखा कि- हमारे सभी शादी के गहने और सगाई के गहने नोएडा में सेक्टर 18 तनिष्क शोरूम से खरीदे गए थे..ससुराल वाले भी गहनों से प्यार करते हैं जैसा मेरी माँ करती है। हम सभी तनिष्क से ही ज्वैलरी खरीदना पसंद करते हैं.
बता दें कि तनिष्क को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त विवा’द चल रहा है. विज्ञापन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि तनिष्क को अपना विज्ञापन हटाना पड़ा. वहीं, गुजरात में एक तनिष्क शोरूम ने गेट के बाहर माफीनामा भी लगाया है.