New Delhi: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक बार फिर से राहुल गांधी पर नि’शाना साधा है. उन्होंने कहा कि- पी. चिदंबरम और दिग्विजय सिंह दोनों कह रहे हैं कि धारा 370 ख़त्म करने का फैसला गलत था..
क्या कांग्रेस ये बिहार चुनाव के घोषणा पत्र में कहेगी.. उनको मालूम है कि इस फैसले का स्वागत पूरे देश ने किया. जो थोड़े अलगाववादी हैं उनके सुर में सुर मिलाकर कांग्रेस बोल रही है. राहुल गांधी भी पाकिस्तान की प्रशंसा करते हैं, किसी भी विषय पर पाकिस्तान की प्रशंसा करना, चीन की प्रशंसा करना इनको अच्छा लगता है.
वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- कांग्रेस चीन और पाकिस्तान की भा’षा बोल रही है. कांग्रेस की इस ह’रकत ने अलगा’ववा’दियों को बल दिया है, कांग्रेस बताए कि वो किसके साथ है, आ’तंकवा’दियों के, चीन या पाकिस्तान के..
कांग्रेस के सीनियर पी चिदंबरम ने कहा कि अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधान हटाने संबंधी सरकार के फैसलों को रद्द किया जाना चाहिए. प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि- क्या कांग्रेस इसे बिहार चुनाव के घोषणापत्र में शामिल कर सकती है?
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, “क्या कांग्रेस इसे बिहार चुनाव के घोषणापत्र में शामिल कर सकती है? वे जानते हैं कि अनुच्छेद 370 के हटाने के फैसले का देश की जनता ने स्वागत किया था.”“कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अपने भाषणों में पाकिस्तान की तारीफ करते हैं. कोई भी विषय हो, वह पाकिस्तान और चीन की सराहना करना पसंद करते हैं. यह कांग्रेस पार्टी का दृष्टिकोण है.” बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा था.