New Delhi:बिहार में विधानसभा चुनाव बेहद करीब है. इस चुनाव को लेकर राजनेताओं में बयानबाजी तेज हो गई है. पार्टी के नेता एक दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका हाथ से गवाना नहीं चाहते हैं. वहीं, अपनी पार्टी के नेताओं के लिए तारीफों के पुल बांधने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. इस बीच बीजेपी सांसद राधामोहन ने कुछ ऐसा कह डाला जो पल भर में वायरल हो गया.

पूर्वी चंपारण के रक्सौल की नरकटिया सीट में एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रसाद ने नामांकन किया. नरकटिया सीट के लिए जेडीयू प्रत्याशी के समर्थन में हुई चुनावी जनसभा में बीजेपी सांसद राधामोहन ने कहा कि चंपारण बापू की धरती है. ये 1962 का हिंदुस्तान नहीं है. मोदी का हिंदुस्तान है, जहां राम मंदिर बन रहा है. हिन्दू-मुस्लिम सब मिलकर राम मंदिर और मस्जिद बना रहे हैं.
चीन का जिक्र करते हुए राधामोहन ने कहा- जब चीन ने हमारे 20 जवानों को निशा’ना बनाया, तो हमने चीन के इतने जवानों को मा’र गिराया कि चीन संख्या बताने में भी संकोच कर रहा है.
इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने सरकार द्वारा चलाई गईं विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के बारे में बताया.