New Delhi:लालू प्रसाद यादव के सुपुत्र और RJD नेता तेजस्वी यादव बिहार के राघोपुर से नामांकन भर रहे हैं. नामांकन भरने से पहले उन्होंने अपने भाई तेजप्रताप यादव और मां राबड़ी देवी के पैर छुए और आशीर्वाद लिया. राबड़ी देवी ने बेटे को शुभकामनाएं दीं. तो वहीं तेज ने कहा- बिहारी विजयी भव:. इस दौरान राबड़ी देवी के हाथ में लालू प्रसाद यादव की तस्वीर भी देखी गई. इन दिनों लालू प्रसाद यादव जेल में ही हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि- आज मैं राघोपुर से नामांकन भरने जा रहा हूं, राघोपुर की जनता ने हमेशा हम लोगों का साथ दिया. राघोपुर की जनता हमें एक बार फिर जीताने का काम करेगी.. हमारी सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट मीटिंग में पहला हस्ताक्षर 10 लाख नौजवानों को स्थायी रोज़गार देने के लिए होगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि- मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा कार्य करता रहूँगा.. हर बिहारवासी को जब तक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, चैन से बैठने वाला नहीं हूँ.. इस सौगंध को पूरा करने के क्रम में आज नामांकन करने जा रहा हूँ.. परिवर्तन के इस शंखनाद में आपके स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ.
राबड़ी देवी से सवाल किया गया कि क्या लालू यादव को मिस कर रही हैं, इसके जवाब में राबड़ी देवी ने कहा, ”बिहार की जनता, पार्टी, सब मिस कर रहे हैं. जनता ने आशीर्वाद दे दिया है और माता-पिता, भाई-बहन, पार्टी के लोगों का आशीर्वाद है.