New Delhi: हिमा दास को असम पुलिस में उप अधीक्षक (DSP) बनाई गई हैं. हिमा को नियुक्ति पत्र असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सौंपा, जो केंद्र में खेलमंत्री भी रह चुके हैं. डीएसपी बनकर उन्होंने कहा कि उनका बचपन का सपना पूरा हो गया.
हिमा को नियुक्ति पत्र असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सौंपा, जो केंद्र में खेलमंत्री भी रह चुके हैं. हिमा ने कहा कि वह बचपन से पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखती आई हैं.
उन्होंने कहा, ‘यहां लोगों को पता है. मैं कुछ अलग नहीं कहने जा रही. स्कूली दिनों से ही मैं पुलिस अधिकारी बनना चाहती थी और यह मेरी मां का भी सपना था
उन्होंने कहा, ‘मुझे सब कुछ खेलों की वजह से मिला है. मैं प्रदेश में खेल की बेहतरी के लिए काम करूंगी और असम को हरियाणा की तरह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बनाने की कोशिश करूंगी.