New Delhi: सोनू सूद.. और कितना जीत जीतोगे, एक ही दिल है हमारे पास. आज पूरे सोशल मीडिया पर सोनू सूद ने एक बार फिर से करोड़ों दिल जीत लिए. आज सोनू सूद की मां की 13वीं बरसी है. अपनी मां की 13वीं बरसी में सोनू सूद ने एक बार फिर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.
पिछले कुछ महीनों में सोनू सूद ने ना सिर्फ प्रवासी मजदूरों को लगातार मदद दी है, बल्कि इन दिनों हर जरूरमंद तक अपनी मदद पहुंचाई है. चाहे स्कूली छात्र हो या फिर इंजीनियरिंग के छात्र या फिर किसी की सर्जरी करवाना हो. सोनू सूद ने हजारों लोगों की मदद की.
वहीं, अब अभिनेता ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की तैयारी करने वाले छात्रों की मदद करने का फ़ैसला कर लिया है.. सोनू सूद ने अपनी मां के नाम से छात्रवृति की शुरुआत की है. सोनू सूद ने खुद इस बात की जानकारी दी है.
सोशल मीडिया पर लिखा- “मेरी मां को गुज़रे 13 साल हो गए.. वो अपने पीछे शिक्षा की एक विरासत छोड़कर गई हैं.. आज उनकी एनिवर्सरी पर मैं IAS उम्मीदवारों को उनके लक्ष्य तक पहुंचने में प्रोफ़ेसर सरोज सूद छात्रवृत्ति के माध्यम से समर्थन करने का संकल्प करता हूं..
सोनू सूद का ये कदम सराहनीय है. एक्टर ने हाल ही में एक आईएएस की तैयारी कर रहे छात्र को मदद भी की थी.. दरअसल, एक यूज़र ने सोनू सूद से अपनी पढ़ाई की फ़ीस मांगी थी.. छात्र ने बताया था कि, “वो अपनी क्लास का टॉपर है और एक IAS अफ़सर बनने के सपने देखता है, लेकिन उसके पास फ़ीस जमा करने के पैसे नही हैं. सोनू सूद ने ऐसे कई स्टूडेंट हैं जिनकी पढ़ाई के लिए फीस भरी है. सोनू सूद का कहना है कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं.