New Delhi: ट्रोल होने के बाद तनिष्क ने अपना विज्ञापन हटा लिया. अब ट्विटर पर तनिष्क माफी मांगों भी ट्रेंड करने लगा है. सोशल मीडिया के जरिए लोग तनिष्क (Tanishq) का बायकॉट कर रहे हैं. वजह है इसका विज्ञापन (Tanishq Advertisment). लोगों का कहना है कि इस विज्ञापन के जरिए लव जिहाद को दिखाया जा रहा है. हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोग तनिष्क के सपोर्ट में भी उतरे हैं.
एक यूजर ने ट्वीट करके लिखा कि- इतनी प्यारी और खूबसूरत एड फिल्म के पीछे जरूर ए बहुत खूबसूरत सोच का इंसान होगा. बस उस इंसान की वजह से इस बार दीवाली पर हमारा अपॉयमेंट फिक्स. तनिष्क तुमपर नाज है, इस भारतीयता को दिल से सेलिब्रिटे करते हैं हम.s
वहीं, तनिष्क ने कहा कि इस विज्ञापन को लोगों तक एक संदेश देने के लिए बनाया गया था. लेकिन ये विज्ञापन जनमानस को खुशहाल होने का मौका देने के बजाए मूल उद्देश्य से भटक गया. ए़ड फिल्म ने अपने उद्देश्य के विपरीत, लोगों की नाराजगी बढ़ाई जिससे हमें गंभीर प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा. ‘हम जनता की भावनाओं के आहत होने से दुखी हैं. अ
नजाने में हुई इस गलती के लिए हम गहरा दुख प्रकट करते हैं. और देश की जनता की भावनाओं का आदर करने के साथ हम अपने कर्मचारियों, भागीदारों और स्टोर कर्मचारियों की भलाई को ध्यान में रखते हुए इस विज्ञापन को वापस ले रहे हैं.’