New Delhi: देश में वो गली ही नहीं जहां सोनू सूद के नाम की धूम ना हो. आज हिंदुस्तान के हर शहर, हर गांव, हर गली में सोनू सूद का नाम गूंज रहा है. जहां नजर घुमाओ सोनू सूद के फैंस नजर आ ही जाएंगे. ऐसा ही एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला.
एक्टर ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की. जिसमें एक फैन ने अपनी ऑटो के पीछे नोबल मैन सोनू सूद की तस्वीर को लगा रखा है. ये तस्वीर देखकर सोनू सूद बिना कमेंट किए नहीं रह पाए. एक्टर ने लिखा- मेरी ओटो रिक्शा ? यह कब हुआ..
ऐसे कई मौके आए जब सोनू सूद ने लोगों का दिल जीता. इससे पहले वह अपने एक फैन के फूड स्टॉल में जाकर खुद खड़े हो गए. करची पकडकर खाना भी पकाया. जिसे देखकर फैन खूब खुश हुए. और वीडियो जमकर वायरल भी हुआ.
हाल ही में अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में आकर सोनू सूद ने एक बार फिर से दिल जीत लिया. एक्टर कर्मवीर विशेष में पहुंचे थे. म’हामा’री के दौरान सोनू की पहल और सामाजिक सेवाओं को भी पूरे एपिसोड में हाइलाइट किया गया था.. हालांकिस सोनू सूद 25 लाख के एक सवाल का जवाब नहीं दे पाए.