New Delhi: मोदी सरकार को लेकर शशि थरूर के बयान पर राजनीति तेज होती दिखाई दे रही है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शशि थरूर पर नि’शाना साधा है. उन्होंने कहा कि- शशी थरूर ने भारत का मज़ा’क बनाया है, भारत को बहुत ही खरा’ब दृ’श्य से दिखाने की कोशिश की है.
दरअसल, शशि थरूर ने कहा कि भारत की सरकार कोविड के मैनेजमेंट में कहीं कहीं फेल हो रही है…पात्रा ने कहा कि- COVID-19 को लेकर पूरा विश्व देख रहा है कि हिंदुस्तान को नरेन्द्र मोदी जी ने किस प्रकार से सुरक्षित रखा, समय से लॉकडाउन हुआ, किस प्रकार 80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न पहुंचाने का काम किया गया और आगे छठ पूजा तक चलता रहा.
150 देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया. इन सभी के बावजूद इस प्रकार का स्टेटमेंट देना कि भारत सरकार फेल हो गई है वह भी लाहौर में. भारत से शशी थरूर इमरान खान की रैली को संबोधित कर रहे हैं.. यहां पर अनुच्छेद 370 फिर से आ जाए जो इमरान खान चाहते हैं वहीं पी. चिदंबरम कह रहे हैं.
शशि थरूर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, साहित्यकार और पूर्व राजनयिक हैं. वह केरल के तिरुवनंतपुरम से लगतार तीसरी बार सांसद चुने गए हैं. 2009 में पहली बार तिरुवनंतपुरम से लोकसभा पहुंचे थे. उन्होने डीयू के सेंट स्टीफेंस कॉलेज के बाद अमेरिका के टफ्ट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.