New Delhi: बेटियों को अभिशाप मानने वालों के लिए सैलून मालिक सलमान ने मिसाल कायम की है. सलमान ने वो कर दिखाया जिसके बारे में जानकर हर कोई तारीफ कर रहा है.
सलमान मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है. उसकी एक सैलून की दुकान है. जिससे वह अपने परिवार वालों का पेट पालता है. सलमान की खुशी उस वक्त दोगुनी हो गई जब उसके घर में एक बेटी ने जन्म लिया…बेटी के जन्म की खुशी में सलमान ने अपने सैलून में 24 घंटे फ्री सेवा कर रख दी.
सलमान की लोग इसलिए तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि अकसर लोग बेटा होने की खुशी में धूम-धाम मनाते हैं, लेकिन बेटी होने पर सलमान ने जो अनोखे तरीके से खुशियां मनाई वह काफी काबिले तारीफ है.
बेटी के जन्म की खुशी में सैलून मालिक सलमान ने 4 जनवरी को शहर में अपने तीन सैलून में मुक्त सेवाएं दी. सैलून के मालिक सलमान ने बताया, कि लड़की के जन्म से उन्हें बहुत खुशी होती है. लोगों को लड़की के जन्म पर दुखी नहीं होना चाहिए. सलमान ने बताया, कि तीनों दुकानों पर उनके कर्मचारियों ने 15 घंटे तक लगातार काम करके 400 लोगों की फ्री कटिंग और शेविंग की.