New Delhi: लॉकडाउन के दौरान हर किसी ने रामायण का लुफ्त उठाया. लॉकडाउन में रामायण का पुन: प्रसारण किया गया था. उस बीच रामायण की जोर-शोर से चर्चा चल रही थी. हर घर में जय सिया राम गूंज उठा था. रामायण के किरदार लोगों के बीच फिर से जगह बना ली.पूरे देश में रामायण का गुणगान चल रहा था. रामायण में राम सीता का किरदार निभाने वाले कलाकारों का हर मीडिया संस्थानों ने इंटरव्यू लिया.
दीपिका चिखलिया ने बताया था राम-
रामायण के पुन: प्रसारण में रामायण की सीता की जमकर तारीफ हुई. इस बीच रामायण की सीता दीपिका चिलखिया ने अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी की भी तारीफ की. दरअसल, एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देते वक्त दीपिका ने पीएम मोदी की तुलना राम से कर दी थी.
इंटरव्यू देते वक्त दीपिका चिखलिया से पत्रकार ने पूछा कि आज के वक्त के रावण और राम के बारे में उनका क्या ख्याल है. आपके हिसाब से राम और रावण आज के समय में कौन है. इस सवाल का जवाब दीपिका ने बड़े खास अंदाज में दिया. दीपिका ने अलग अंदाज में लालच को रावण बताया और पीएम मोदी को राम कह दिया.
दीपिका चिखलिया ने पीएम मोदी को राम बताते हुए कहा कि- आज के वक्त के ‘राम’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगते हैं. ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर दिन कोशिश करते रहते हैं कुछ अच्छा करने की, इसलिए आज के समय के राम पीएम नरेंद्र मोदी हैं’.
दीपिका चिखलिया ने आगे कहा- लालच बुरी बला है. लालच करना अच्छी बात नहीं है. ‘ला’लच आज के समय में सबसे बड़ा रावण है’. वहीं उनसे जब पूछा गया है आज के दौरान का ‘राम’ कौन है तो उन्होंने बेहद खास अंदाज में जवाब दिया.