New Delhi: केंद्र सरकार द्वारा जारी कृषि बिल को लेकर किसानों में रोष है. किसान इस बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. 17 दिन हो गए, लेकिन किसानों का आंदोलन रूकने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्र सरकार का कहना है कि ये बिल किसानों के फायदे के लिए है, लेकिन किसान पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं.
सरकार और किसानों की वार्ता से समाधान की उम्मीदें गतिरोध में फंस चुकी है. इस आंदोलन में एक-एक करके आंदोलन कर रहे किसानों में 11 लोगों की जान चली गई है. किसी के पेट या सीने में दर्द की वजह से जान चली गई तो किसी की हादसे में मौत हो गई. सर्दी में आसमान के नीचे बैठे ये किसान एक-एक कर मौत को गले लगा रहे हैं. किसानों की मौत का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. इसके लिए जरूरी है किसानों और नेताओं के बीच जल्द इसका समाधान निकले.
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि- कृषि क़ानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी? वहीं, राहुल गांधी के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसानों को लेकर राहुल गांधी इससे पहले भी कई ट्वीट कर चुके हैं.
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि- किसान चाहता है कि उसकी आय पंजाब के किसान जितनी हो जाए..मोदी सरकार चाहती है कि देश के सब किसानों की आय बिहार के किसान जितनी हो जाए.
राहुल गांधी का कहना है कि केंद्र सरकार ग़रीबों के मौलिक अधिकार छीन रही है..देश के बेहतर भविष्य के लिए हमें हर वर्ग के अधिकारों का सम्मान करना ही होगा.