New Delhi: राफेल पहली बार भारतीय वायुसेना दिवस में शामिल होकर देश का गौरव बढ़ाने वाला है. भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर, 2020 को अपनी 88वीं वर्षगांठ पूरे गर्व से मनाएगी. राफेल आधिकारिक रूप से 10 सितंबर को अंबाला में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था.

भारतीय वायुसेना में राफेल के शामिल होने से सबसे ज्यादा चिंता हमारे पड़ोसी देशों पाकिस्तान और चीन को ही हो रही है..भारतीय वायु सेना के मुताबिक, राफेल 4.5 पीढ़ी का लड़ाकू विमान है. 29 जुलाई को फ्रांस से पांच राफेल विमान भारत आए थे. दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक राफेल भारतीय सेना की ताकत को मजबूत करेंगे.
राफेल विमान पहले ही लद्दाख क्षेत्र में उड़ान भर चुके हैं और उन इलाकों से वाकिफ हो चुके हैं, जहां राफेल विमानों को उड़ाया जाना है..इसे अब तक की सबसे बड़ा रक्षा सौदा माना जा रहा है, इस सौदे का ज्यादातर भुगतान किया जा चुका है.