New Delhi: इस बात में सभी को बड़ी दिलचस्पी है कि आखिर देश के प्रधानमंत्री की सालाना आय कितनी है. और उनके बैंक खाते में कितने रूपए जमा हैं. पूरा देश इस बारे में जानना चाहता है.
जिस तरह हर साल पीएम मोदी अपनी चल, अचल संपत्ति के बारे में बताते हैं, इस बार भी उन्होंने एक-एक जानकारी दी है. इस साल भी पीएम मोदी ने अपनी संपत्तियों और देनदारियों के बारे में खुलकर बताया है. आइए आपको बताते हैं, पीएम मोदी की आय में कितनी वृद्धि हुई है.
बता दें कि पीएम मोदी की तनख्वाह दो लाख रुपए है, जो वैश्विक स्तर के मुकाबले काफी कम है. कोरोना वायरस से प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को देखते हुए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, कैबिनेट सदस्यों और सांसदों के साथ अपनी तनख्वाह में 30 फीसदी की कटौती स्वीकार की है.
पिछले वित्त वर्ष में पीएम मोदी की चल संपत्ति 26.26 फीसदी बढ़कर 1,39,10,260 रुपये से 1,75,63,618 रुपये हो गई.. पीएम मोदी की चल संपत्तियों में पिछले 15 महीनों में 36.53 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
पीएम मोदी की संपत्तियों में यह वृद्धि उनके द्वारा अपनी तनख्वाह की बचत और सावधि जमा के ब्याज के जरिए हुई है. सरकारी कर्मचारियों और मंत्रियों द्वारा अक्सर ही इस तरीके से अपने पैसे बचाए जाते है.
प्रधानमंत्री मोदी की अचल संपत्तियों में लगभग कोई बदलाव नहीं हुआ है.पीएम ने गांधीनगर में 1.1 करोड़ रुपये के प्लॉट और घर को सूचीबद्ध किया है. वह अपने परिवार के साथ इसके एक हिस्से के मालिक हैं.
प्रधानमंत्री की कोई देनदारियां नहीं हैं और उनके पास कार नहीं है.. उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं. वह 8,43,124 रुपए के राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के माध्यम से करों की बचत करते हैं और अपने जीवन बीमा के लिए 1,50,957 रुपये का प्रीमियम चुकाते हैं.