New Delhi: पाकिस्तान और बांग्लादेश का देश में विलय करके अखंड भारत की घोषणा कर देनी चाहिए. ये कहना है कि तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास का.. उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर अनशन किया था.
पूर्ण हिंदू राष्ट्र की मांग
सालों बाद राम मंदिर का सपना पूरा हुआ तो परमहंस दास ने फिर से अन्न-जल त्याग दिया है. इस बार अनशन की वजह है- ‘पूर्ण हिंदू राष्ट्र’…उनकी मांग है कि भारत को पूर्ण हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए.
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को लिखा पत्र
अपनी इस मांग को लेकर वह छह महीने पहले ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत करा चुके हैं. वह चाहते हैं कि भारत को पूर्ण हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए.
पाकिस्तान और बांग्लादेश का भारत में विलय हो
कहते हैं जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनका अनशन समाप्त नहीं होगा.. अगर देश का बंटवारा धर्म के आधार पर नहीं हुआ तो बंटवारे का कोई औचित्य ही नहीं है.. पाकिस्तान और बांग्लादेश का भारत में विलय करके अखंड भारत की घोषणा कर देनी चाहिए।
अनशन पर बैठे परमहंस दास का कहना है कि मुस्लिमों को पाकिस्तान और बांग्लादेश दिया गया, लेकिन ये दोनों समुदाय अभी भी देश में रह रहे हैं.. उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग अनुचित है तो उन्हें स्पष्ट किया जाए कि आखिरकार देश का विभाजन धर्म के आधार पर क्यों किया गया?