New Delhi: तनिष्क (Tanishq) की तरफ से रिलीज किए गए एक विज्ञापन को लेकर पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर काफी विरो’ध प्रदर्श’न हुआ था। जिसकी वजह से इंटरनेट पर कम्यूनिटी डिवा’इडे’ड का भी आरो’प लगाया गया। सोशल मीडिया ट्रोल’र्स ने निर्माताओं को हिंदू – मुस्लिम एंगल के लिए काफी खरी खो’टी भी सुना’ई है। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड सेलेब्स समेत कई और लोगों ने Tanishq Add का समर्थन भी किया. लोगों ने तनिष्क विज्ञापन को एक सुंदर और भाईचारे का संदेश बताया.
कई सारे सेलेब्स ने इस विज्ञापन को हटाए जाने पर अपनी निरा’शा भी व्यक्त की, इन्हीं सेलेब्स में से एक एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी है, जिन्होंने ट्वीट करते हुए इस एड को सपोर्ट किया था। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा “यह एक सुंदर विज्ञापन है।” बता दें कि अपने विचार को रखते हुए ऋचा ने कहा कि उनका जीवन बिल्कुल तनिष्क के विज्ञापन की तरह है.
ऋचा इस साल अली फज़ल से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार थी, हाल ही में उन्होंने मुंबई मिरर को इंटरव्यू देते बताया, “मेरा जीवन बिल्कुल इस विज्ञापन की तरह है। मुझे अली के परिवार से बहुत प्यार मिला है, और वो मेरा परिवार है। मुझे उन लव लॉस लोगों के लिए सॉरी फिल होता है, जिन्हें किसी और के मैरिज चॉइस से प्रॉब्लम है। ”
इस कॉन्ट्रोवर्शल एड न केवल सोशल मीडिया पर विरो’ध हुआ, बल्कि इस कंपनी के कर्मचारियों को भी इस तरह के एड दिखाने के लिए काफी ध’मकियां मिलीं थी। बता दें कि ऋचा और अली अक्सर ही देश के सभी इंटरफेथ मामलों की स्थिति पर अपनी राय देते रहते है। हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में, अली फ़ज़ल ने नागरिकता संशोधन अधिनियम पर बात की थी, और कहा था कि वह अपनी आवाज़ उठाना बंद नहीं करेंगे