New Delhi: इन दिनों चल रही राजनीति को लेकर बीजेपी के मुख्तार अब्बास नकली ने ट्वीट कर नि’शाना साधा है. उन्होंने भारत की संस्कृति पर गर्व किया है. ट्वीट कर लिखा कि- हमें गर्व है कि हम उस देश के वासी हैं, जिस देश में गंगा -यमुना बहती है ,पर हमें “गंगा -यमुनी तहज़ीब” के नाम पर हो रहे पॉलिटिकल प्रदूषण को भी शुद्ध करना हो गा.
मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने ट्वीट के साथ #सारेजहाँसेअच्छाहिन्दोस्ताँहमारा भी लिखा है. नकली के इस ट्वीट पर यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि- पॉलिटिकल प्रदूषण भी हो सकता है लेकिन दिमाग में जो प्रदूषण भरा हुआ है वह ज्यादा ख’तरना’क है. और हां माफ कीजिए.
एक और यूजर ने लिखा कि- काला धन, 2 करोड़ रोजगार, परमाणु कार्यक्रम, स्किल इंडिया, बुलेट ट्रेन, स्मार्ट सिटी बीजेपी के घोषणा-जुमला पत्र में इस बार बिहार चुनाव में जगह भी नहीं बना पाए इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2014 के वादे सिर्फ जुमलों में तब्दील हो कर रह गये है .