New Delhi: कांग्रेस केंद्र सरकार पर निशाना साधने से पीछे नहीं हट रही है. अब कांग्रेस ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है. MP कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि- भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भारत की एकता और अखंडता को ख़तरा है…एमपी कांग्रेस के इस ट्वीट पर यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं…
एक यूजर ने लिखा कि- कौन सी एकता? वही जो नेहरू की माउंट बेटेन के साथ थी और राहुल बाबा की चीन के साथ है? या फिर वो एकता जिसके चलते 1984 में सरदारों को जलाया गया था? और अखंडता, वही वाली न जिसने देश के 3 टुकड़े किये थे और चीन को भी ज़मीन दहेज में दी थी …
वहीं, धर्म के आधार पर देश बांटने और जातियों के नाम पर लोगों को बाँटकर 60 साल तक राज करने वाले उन मोदी जी को देश की एकता के लिए खतरा बता रहे हैं जो सिर्फ देश के लिए जीते हैं..और मोदी जी के आने के बाद तो इनमें भी एकता हो गई…
इससे पहले ट्वीट कर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि- मोदी जी, देश का किसान जाग चुका है… आप कब जागेंगे ? देशभर में 147 अन्नदाताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी..किसान संगठनों द्वारा सरकार की लॉलीपॉप ठुकरा देना उनके जाग उठने का बिगुल है.. फिर मत कहना, बताया नहीं…