New Delhi: #मोदीजी_NRCलाओ सुबह से ट्रेंड कर रहा है. लोग ट्विटर पर बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. देश के लिए NRC कितना जरूरी है इसे लेकर यूजर्स अपने विचार भी शेयर कर रहे हैं. अब तक 45 हजार से ज्यादा लोगों ने इस हैशटैग में पीएम मोदी (Pm Narendra modi) और अमित शाह (Amit Shah) के साथ अपने विचार रखे. लोगों की प्र’तिक्रिया’एं अभी लगातार आ रही हैं. जिसमें हजारों लोगों ने मिलकर NRC की मांग की है.
NRC लाने की अपील- 45 हजार ट्वीट की बरसात
यूजर्स का कहना है कि उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर पूरा भरोसा है. लोगों ने पीएम मोदी से रिक्वेस्ट किया है कि, जितनी जल्दी हो सके देश में NRC बिल आनी चाहिए. जो देश के लिए बेहद जरूरी है.
एक यूजर ने लिखा कि- मोदी जी NRC भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि लाखों बांग्लादेशी और रोहिं’ग्या मु’स्लिम हमारे देश में घु’स गए और उन्होंने हमारी संस्कृति को न’ष्ट कर दिया और भारत में बेरोजगारी बढ़ा दी, लेकिन कुछ राजनीतिक दल आँख बंद करके वोट बैंक की राजनीति के लिए समर्थन करते हैं. हमे आप पर पूरा भरोसा है, प्लीज बिना देरी किए देश में NRC लाइए.
क्या है NRC-
NRC का मकसद भारत में बसे घु’सपै’ठियों को बा’हर निकालना है. (NRC Bill In Hindi) अभी केवल असम में ही पूरा हुआ है.. जबकि देश के गृह मंत्री अमित शाह ये साफ कर चुके हैं कि एनआरसी को पूरे भारत में लागू किया जाएगा. हालांकि, इन दिनों सोशल मीडिया पर NRC बिल को लेकर मांग तेज हो गई है. ट्विटर पर मोदी जी NRC लाओ भी जमकर ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.