New Delhi: पाकिस्तान चाहे कितना ही भारत में सी’जफा’यर का उ’ल्लंघन कर लें, लेकिन हमारी सेना कुछ ऐसा कर जाती है जिससे इतिहास में दर्ज हो जाता है. आज भी भारतीय सेना ने कुछ ऐसा नेक काम किया है जिसके बारे में जानकर आप भी इंडियन आर्मी की तारीफ किए बिना नहीं रहेंगे.
भारतीय सेना (Indian Army) ने जानकारी दी कि उसने जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में मौजूद एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी की क’ब्र की मरम्मत की है. आर्मी ने कहा कि एक शहीद सैनिक, चाहे वो किसी भी देश का हो, मौ’त के बाद सम्मान का हकदार है.
वहीं, चिनार कमान ने कब्र की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘सितार-ए-जुर्रत मेजर मोहम्मद शबीर खान की याद में, जिनका इंतकाल पांच मई 1972, हिजरी संवत 1630 में नौ सिख की जवाबी का’र्रवा’ई में हुआ. सेना के इन नेक काम की हर तरफ तारीफ हो रही है. इंडियन आर्मी ने साबित कर दिया कि इंसानियत की सच्ची मिसाल क्या है.