कहते हैं कि मेहनत और लगन किसी की गरीबी और अमीरी नहीं देखती, वो हर मुमकिन कोशिश करने वालों
को समस्या से उबारते हुए मंजिल तक पहुंचा ही देती है। इसी मेहनत और लगन से अनुराग तिवारी ने यह
साबित कर दिखाया है कि दृढ़ निश्चय और मेहनत से दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है। उत्तर प्रदेश के
लखीमपुर जिले के सरसन गाँव में रहने वाले अनुराग ने सत्र 2019-20 की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को 98.2
प्रतिशत नंबर से उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की है। सिर्फ इतना ही नहीं अनुराग ने अमेरिका में पढ़ाई करने के
अपने सपने को भी सच कर दिखाया है।
आपक्षा को बता दें कि अनुराग गांव में रहने वाले एक सामान्य से किसान के पुत्र हैं, जिन्होंने कई संसाधनों के
कमीओं के बाद भी मेहनत करके बेहतरीन सफलता हासिल की है। अनुराग शुरु से ही बहुत मेधावी छात्र रहे हैं,
उन्हें अच्छे परीक्षा परिणामों के चलते अमेरिका के एक फेमस विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने कि लिए फुल
स्कॉलरशिप प्रदान कराई जाएगी। वहीं अमेरिका के आइवी लीग के फेमस कॉर्नेल विश्वविद्यालय में उन्हें प्रवेश
मिल गया है।
अनुराग गांव की ही एक नेतृत्व अकादमी के विद्याज्ञान के छात्र जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं
कक्षा में पढते थे। बता दें कि 18 वर्षीय ह्यूमैनिटी छात्र अनुराग ने गणित में 95, अंग्रेजी में 97, राजनीति
विज्ञान में 99 और इतिहास और अर्थशास्त्र दोनों में पूरे 100 अंक हासिल किए हैं।
वहीं इससे पहले ही अनुराग ने दिसंबर 2019 में अमेरिका में प्रमुख कॉलेजों में प्रवेश के लिए व्यापक रूप से
अपने स्कॉलैस्टिक असेसमेंट टेस्ट (सैट) को भी 1,370 अंकों से पास किया था। अनुराग के इसी कुछ कर
गुजरने के जज्बे ने उन्हें कॉर्नेल विश्वविद्यालय में दिसंबर दाखिला दिलाया है।
उनकी इस शानदार सफलता के लिए एनरोलमेंट के वाइस प्रोवोस्ट जोनाथन आर बर्डिक ने बधाई पत्र लिखा है,
वहीं अनुराग को कला और विज्ञान महाविद्यालय में भी प्रवेश चयन समिति ने कॉर्नेल विश्वविद्यालय को
2020 के लिए आवेदन को मंजूरी देते हुए खुशी भी जाहिर की है। अनुराग ने जो ठाना वो कर दिखाया है,
उनकी इस शानदार सफलता को हमारी टीम की तरफ से भी हार्दिक शुभकामनाएं।