New Delhi: कभी कांग्रेस की जानी मानी नेता और राहुल गांधी की करीबी खुशबू सुंदर ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. खुशबू सुंदर ने कहा कि- देश को आगे बढ़ाने के लिए मोदी जैसे पीएम की जरूरत है. जो देश को सही दिशा में लेकर जा सके.
खुशबू सुंदर इससे पहले भी कांग्रेस पर नि’शाना साध चुकी थीं. उन्होंने पहले भी कहा था कि मैं उनमें से नहीं हूं, जो नेताओं की हां में हां मिलाए. ना ही मैं रोबोट या कठपुतली हूं जो हर बात पर सहमत होकर सिर हिला दूं. हमारी भी अपनी राय है.
अब, इस्तीफा देते हुए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था, जिसमें आरो’प लगाया गया है कि ऊपर पदों पर बैठे लोगों का जमीन के लोगों से रिश्ता ख’त्म हो चुका है. कांग्रेस के 2014 का लोकसभा चुनाव हार जाने के बावजूद पार्टी जॉइन की थी क्योंकि उन्हें पद या पैसों का लालच नहीं था. खुशबू ने आगे कहा कि पार्टी में ऊपर बैठे जिन लोगों का जमीनी स्तर पर कोई जुड़ाव नहीं है वे तानाशाही कर रहे हैं और मेरी तरह जो लोग काम करना चाहते हैं उन्हें दबाया जा रहा है.