New Delhi: बीजेपी के प्रखर नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कांग्रेस नेता शशि थरूर पर निशाना साधा है. कपिल मिश्रा ने शशि थरूर के एक ट्वीट को लेकर कहा कि- राहुल गांधी के उत्सव पर ध्यान दीजिए..देश के उत्सव कैंसिल करवाने की साजिश मत करिए..गणतंत्र दिवस तो मनेगा, उसकी चिंता छोड़िए
आपके राजवंश का अंकुर जो मनीला में उत्सव मना रहा है उस पर ध्यान दीजिये , कहीं एक और विदेशी की गुलामी आप सबसे करवाने की तैयारी में ना लगा हो…
दरअसल, कपिल मिश्रा ने शशि थरूर के उस ट्वीट का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा कि- अब जब @COJIDSson की इस महीने की भारत यात्रा #COVIDSecondWave के कारण रद्द कर दी गई है, और हमारे पास #RepublicDay पर मुख्य अतिथि नहीं है, तो एक कदम आगे क्यों न जाएं और त्योहारों को पूरी तरह रद्द कर दें? हमेशा की तरह परेड को खुश करने के लिए भीड़ जुटना गैर जिम्मेदाराना होगा…