New Delhi: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह हर दिन अपने फैंस को कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. राजनीतिक हो या सामाजिक कंगना हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. उनके विचारों को लोगों का भी खूब समर्थन मिलता है.
कंगना रनौत ने ट्वीट कर अब एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो सदगुरू के ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर कर कंगना ने लिखा कि- ज़ो पुरुष धर्म के नाम पे अपना पुरुषार्थ और ज़ो नारी, प्रेम के नाम पे अपनी शक्ति भूल चुके हैं, कायरता को पा चुके हैं, ये सुने और सभ्यता की लड़ाई केलिये शस्त्र उठाएँ, अब सब लिब्रु डर कर मेरे पीछे पढ़ जाएँगे, मैं सिर्फ़ युवाओं को फ़ौज में जाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हूँ, डरो मत..
कंगना ने जिस वीडियो को शेयर किया है, उसपर कैप्शन में लिखा है कि- कुछ लोग एक आध्यात्मिक संगठन को बिना पैर के और बिना तंत्रिका के होने की उम्मीद करते हैं..भारतीय अध्यात्म निराला नहीं है.. हम किन मामलों के लिए खड़े होते हैं.. अगर गन्दगी है तो आप हम पर फेंक सकते हैं, हम खाद डालेंगे और उसे वापस फेंक देंगे और उम्मीद करेंगे कि आप खिलेंगे.. आप को शुभकामनाएं..