New Delhi: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (sonu sood) इन दिनों पूरे देश का दिल जीत रहे हैं. सोनू सूद गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद हर दिन कुछ ऐसा ट्वीट कर जाते हैं, जिससे लोग उनकी तारीफ किए बिना थकते नहीं है. सोनू सूद का नेक काम देखकर उनके नाम की चर्चाएं हर दिन दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है. एक्टर सोनू अभी भी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.
सोनू ने ट्वीट कर कहा- ज़मीन पे तो घर सभी ने बनाए, आप दिलों में बनाने की कोशिश करो . सोनू भी लोगों की मदद करने के साथ-साथ लोगों की दिलों पे घर बना रहे हैं. सोनू सूद को जरुरतमंदों की मदद करने के लिए ‘एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था.
सोनू सूद अब इतने लोगों की मदद कर चुके हैं कि उनके फैंस उन्हें अपने अंदाज में ट्रिब्यूट देना नहीं भूलते हैं. रोजगार देना हो या फिर किसी का ऑपरेशन, किसी के कॉलेज की फीस भरनी हो या फिर किसी के एग्जाम के लिए किताबें देनी हो.. सोनू सूद हर तरीके से मदद के लिए तैयार हैं. एक शख्स ने तो फूड स्टॉल का नाम ही सोनू सूद के नाम पर रख लिया है. शख्स के इस काम पर सोनू सूद को भी रिएक्ट करना पड़ा है.