भारतीयों का जोश, जुनून और जज्बा पूरी दुनिया में समय समय पर प्रमाणित होता ही रहा है। जहां पिछले कई
महीनों से पूरी दुनिया कोविड 19 के प्रकोप से जूझ रही है वहीं दुबई में रहने वाली भारत की 11 साल की
समृद्धि कालिया ने तीसरी बार फिर से अपने ही विश्व रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है एक मिसाल पेश की है।
"करती हूं वही जो मुझे पसंद है, माना कि उम्र कम है लेकिन हौसला बुलंद है" इन पंक्तियों को समृद्धि ने
हकीकत में सच कर दिखाया है। जी हां ये वही समृद्धि है जिसने तीन मिनट 18 सेकंड में एक छोटे से बॉक्स
के अंदर सौ योग आसन करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस रिकॉर्ड को तीसरी बार
अपने नाम दर्ज कराया है। इस हैरतंगेज कारनामे को उन्होंने पहले भी दो बार सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।
आपको बता दें कि कुछ ही सप्ताह पहले समृद्धि ने एक मिनट में 40 योग आसन करके दूसरा विश्व रिकॉर्ड
अपने नाम किया था।
बीते गुरुवार को दुबई की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के व्यूइंग डेक जैसी छोटी सी जगह पर सबसे तेजी
से इन योग आसन को करके दिखाया। इससे पहले भी वे योग के क्षेत्र में कई बेहतरीन उपलब्धियों को हासिल
कर चुकी हैं, यही नहीं जनवरी 2020 में समृद्धि को प्रवासी भारतीय दिवस पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
समृद्धि कक्षा 7 की छात्रा हैं, उनके पिता ने बताया कि वे 6 साल की उम्र से ही योग सीख रही हैं। योगआसन के क्षेत्र में उनकी रुचि, दृढ़ निश्चय और हिम्मत से ही समृद्धि ने राष्ट्रीय स्तर के साथ साथ विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी सफलता हासिल की है। वहीं अगर समृद्धि की बात करें तो उनका कहना है कि उनकी लगन और हिम्मत ही उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित करती रहती है। छोटी सी उम्र में समृद्धि ने एक ओर हमें हर ओर संभंवना के लिए प्रेरित किया है वहीं धीरज और लगन से हर सफलता को पाने का भी पाठ पढ़ाया है.