New Delhi: कांग्रेस नेता खुशबू सुंदर अब कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. हालांकि, काफी वक्त से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही थीं. खुशबू सुंदर कांग्रेस की वही नेता हैं, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी में .रहते हुए पीएम मोदी की तारीफ की थी.
नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर खुशबू सुंदर ने पीएम मोदी की तारीफ में कहा था कि- मुझे माफ करिएगा लेकिन मेरी राय कांग्रेस के नेताओं से अलग है. मैं हर मुद्दे पर अपनी राय रखना पसंद करती हूं. मेरा स्टैंड मेरी पार्टी से अलग है.. इसके लिए मैं राहुल गांधी से माफी मांगती हूं. लेकिन मैं कठपुतली या रोबोट की तरह सिर हिलाने के बजाए तथ्यों पर बात करती हूं.
जरूरी नहीं है कि हम अपने नेता से हर चीज पर सहमत हो. कई बातें ऐसी भी होती है जिसमें हम अपने नेताओं से सहमत नहीं हो सकते, लेकिन बतौर नागरिक बहादुरी से अपनी राय या विचार रख सकते हैं.. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि राजनीति सिर्फ शोर मचाने के लिए नहीं है.. ये मिलकर काम करने का विषय है, जिसे भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री को समझना होगा. हम विपक्ष के रूप में इसे विस्तार से देखेंगे और इसकी कमियों को इंगित करेंगे.
हालांकि, इस दौरान उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की बात को पूरी तरह से झुठला दिया था. उन्होंने कहा था कि मैं ये सब कह रही हूं, इसका ये मतलब नहीं है कि मैं भाजपा में शामिल होने वाली हूं. मेरा ऐसा कोई विचार नहीं है. और कुछ महीने के बाद ही खुशबू सुंदर भाजपा में शामिल हो गईं.