New Delhi: राम विलास पासवान के बेटे और LJP प्रमुख चिराग पासवान और पीएम मोदी के रिश्ते की चर्चा बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान खूब सुनने को मिल रही है.. जिसे लेकर चिराग लगातार ट्वीट कर रहे हैं. अब उन्होंने साफ कह दिया है कि वो नहीं चाहते हैं पीएम मोदी उनकी वजह से किसी तरह की धर्मसंकट में पड़े.
चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि-मेरे और प्रधानमंत्रीजी के रिश्ते कैसे है मुझे यह प्रदर्शन करने की ज़रूरत नहीं है..पापा जब अस्पताल में थे तब से लेकर उनकी अंतिम यात्रा तक उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया उसे मैं कभी नहीं भूल सकता..
नीतीश कुमार जी ने प्रचार का पूरा ज़ोर मेरे और प्रधानमंत्री जी के बीच दूरी दिखने में लगा रखा है..बटो और राज करो की नीती में माहिर मुख्यमंत्री जी हर रोज़ मेरे और भाजपा के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे है.
नीतीश कुमार जी को भाजपा के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए की वे मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधनधर्म निभा रहे है और हर दिन नीतीश कुमार जी को प्रमाणपत्र देते है की वे चिराग के साथ नहीं है.
चिराग पासवान ने अपने और पीएम मोदी के रिश्ते को दिल का रिश्ता बताया था. उन्होंने कहा था कि- पीएम मोदी और वो पिता पुत्र के समान है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पापा की अंतिम यात्रा में किए गए सहयोग के लिए हृदय से आभार…सर आपने पापा की अंतिम यात्रा के लिए सभी व्यवस्था बिना माँगे की..बेटे के तौर पर मैं एक मुश्किल समय से गुजर रहा हूँ..आप के साथ से हिम्मत और हौसला दोनो बढ़ा है..
इससे पहले चिराग ने ट्वीट कर कहा कि- जमुई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी छोटी बहन श्रेयशी सिंह को ढेर सारी शुभकामनाए..लोजपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है की श्रेयशी की मदत करें..भाजपा प्रत्याशी और लोजपा प्रत्याशी ही मिल कर युवा बिहार नया बिहार बनाएँगे..जे॰डी॰यू॰ को दिया गया एक भी वोट शिक्षकों लाठी खाने पर मजबूर करेगा..