New Delhi: दलितों के नेता राम विलास पासवान पंचतत्व में विलिन हो चुके हैं. बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि- आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस तरह से पिता के अंतिम संस्कार में सहयोग किया है, उसके लिए हृदय से आभार.
चिराग पासवान ने आगे कहा कि- सर, आपने पापा की अंतिम यात्रा के लिए सभी व्यवस्था बिना माँगे की..बेटे के तौर पर मैं एक मुश्किल समय से गुजर रहा हूँ…आप के साथ से हिम्मत और हौसला दोनो बढ़ा है..आप का आशीर्वाद व स्नेह हमेशा बना रहे.
बता दें कि चिराग पासवान ने ही पिता राम विलास पासवान के निधन की सूचना ट्वीट के जरिए दी थी. चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा था कि- पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं..Miss you Papa…
एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि- आँखें नम है, चेहरे पर उदासी छाई हुई है. हाथ काँप रहा है ये लिखने में भी की हमारे अभिभावक रामविलास पासवान हमारे बीच नहीं है…लेकिन सत्य ये भी है कि उनके किए गए कार्य सदा के लिए अमर हो गए ..भगवन उनहे अपने शरण मे स्थान दे..