New Delhi: कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड को लेकर रोज नए ट्वीट बरसा रही हैं. वैसे तो कंगना पहले से ही बॉलीवुड के खिला’फ थीं, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के नि’धन के बाद ही वह ज्यादा सक्रिय हो गई हैं. उनका कहना है कि बॉलीवुड में जो चल रहा है उसे बे’नकाब करके रहेंगी. कंगना की बुलं’द आवाज देखकर उनके सपोर्ट में हमेशा उनके फैंस खड़े नजर आते हैं.
हॉलीवुड से चुराया गया नाम बॉलीवुड
कंगना ने ट्वीट कर बॉलीवुड के नाम पर नि’शाना साधा है. कंगना का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री का नाम बॉलीवुड भी हॉलीवुड से चुराया गया नाम है. हॉलीवुड से कॉपी किया गया है. ट्विटर पर एक नया हैशटैग शुरू किया है, कंगना कहती हैं इसलिए #IndiaRejectBollywood.
बॉलीवुड शब्द अ’पमा’नजनक
कंगना ने कहा है कि बॉलीवुड शब्द ही अपमा’नजनक है इसलिए इसे लोगों को रि’जेक्ट करना चाहिए.. कंगना ने लिखा, ‘यहां कलाकार भी हैं और यहां भां’ड भी हैं.. यहां इंडियन फिल्म इंडस्ट्री भी है और यहां बॉलिवुड भी है.. यह वाकई हा’स्यप्रद है. कंगना के indiaRejectBollywood को अच्छा खासा सपोर्ट भी मिल रहा है. वैसे बता दें कि इससे पहले भी कंगना सोशल मीडिया पर नेपोटिजम और मूवी माफिया जैसे हैशटैग्स को पॉप्युलर कर चुकी हैं…