New Delhi: सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली कंगना रनौत इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वजह है उनका बॉलीवुड को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखना. नवरात्रि के शुभ अवसर पर कंगना ने फैंस को बधाई भी दी. कंगना फैंस को अपनी तस्वीर शेयर कर एक खास संदेश भी दिया.
कंगना ने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें वह मंदिर में पूजा करती दिखाई दे रही हैं.. इस तस्वीर के साथ कंगना ने लिखा, ‘शक्ति के बिना शिव परम शून्य हैं इसका मतलब है कि शक्ति ही सबकुछ है और इसमें अपार संभावनाएं हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर Tanishq के एड को लेकर जमकर वि’वाद चल रहा है. जिसे ल’व जि’हाद बताया जा रहा है. इस एड की वजह से विवा’द इतना बढ़ गया कि कंपनी को एड हटाना पड़ गया. वहीं, कंगना ने भी इस एड के खिला’फ अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
कंगना ने एक और ट्वीट कर लिखा कि- हिं’दुओं का जीवन कोई माय’ने नहीं रखा है, इस तारीख तक पश्चिम 5-6 लाख य’हू’दियों के न’रसं’हार पर फिल्में बनती रही, इसलिए यह दो’हरा’या नहीं गया है, सैकड़ों वर्षों की गुला’मी के माध्यम से हम जानते हैं कि कितने हिं’दू मा’रे गए थे? WW2 (वर्ल्ड वॉ’र 2) में यहू’दियों से 100 गुना अधिक, लेकिन हिंदू न’रसं’हार पर कोई फिल्में नहीं.
कंगना का ये ट्वीट एक य़ूजर के ट्वीट के जवाब में आया. यूजर ने लिखा कि- कुछ दिन पहले यूपी में एक मु’स्लिम महिला को उसके पति ने मा’र डा’ला था. हम पहले ही भूल गए थे.