New Delhi: राहुल गांधी द्वारा पाकिस्तान की सराहना करने को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता पर नि’शाना सा’धा है. संबित पात्रा ने राहुल गांधी को एक नया नाम तक दे दिया है(rahul gandhi new name).
राहुल गांधी को पाकिस्तान और चीन की प्रशंसा करता देख संबित पात्रा से रहा नहीं गया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- आज से राहुल गांधी का नया नाम “राहुल लाहोरि” (RahulLahori) है. उन्होंने #राहुल_लाहौरी लिखकर एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट पर यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पात्रा यहीं नहीं रुके, उन्होंने शशि थरूर को भी निशा’ना बनाया. कहा- भारत से शशी थरूर इमरान खान की रैली को सं’बोधित कर रहे हैं..यहां पर अनुच्छेद 370 फिर से आ जाए जो इमरान खान चाहते हैं वहीं पी. चिदंबरम कह रहे हैं.. ये क्या हो रहा है?
इससे पहले, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर नि’शाना साधते हुए कहा था कि राहुल गांधी पाकिस्तान की प्रशंसा करते हैं, किसी भी विषय पर पाकिस्तान की प्रशंसा करना, चीन की प्रशंसा करना इनको अच्छा लगता है.. पी. चिदंबरम और दिग्विजय सिंह दोनों कह रहे हैं कि धारा 370 ख़त्म करने का फैसला गलत था..क्या कांग्रेस ये बिहार चुनाव के घोषणा पत्र में कहेगी.. उनको मालूम है कि इस फैसले का स्वागत पूरे देश ने किया. जो थोड़े अलगाववादी हैं उनके सुर में सुर मिलाकर कांग्रेस बोल रही है.