New Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने #BiharElections2020 के लिए 27 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. लिस्ट में जमुई से श्रेयसी को टिकट मिला है. कहलगांव से पवन कुमार यादव, बांका से रामनारायण मंडल, मुंगेर से प्रणव यादव, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, बाढ़ से ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को टिकट मिला है.
वहीं, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशा’ना साधते हुए कहा कि- “प्रधानमंत्री अपने आपको देशभक्त कहता है और पूरा देश जानता है कि चाइना की सेना हिंदुस्तान के अंदर.. कैसा देशभक्त है ये? मैं आपको बता रहा हूं कि हमारी सरकार होती न तो उठाकर फेंक देते चाइना को बाहर, 15 मिनट नहीं लगते..
जब हमारी सरकार थी मैं आपको गारंटी देता हूं, चाइना में इतना दम नहीं था कि वो हमारे देश में एक कदम भी डाल दे. आज पूरी दुनिया में एक ही देश है जिसके अंदर दूसरे देश की सेना आई और कायर प्रधानमंत्री कहता है कि इस देश की ज़मीन किसी ने नहीं ली.
चीन में इतना दम कहां से आया मैं आपको बताता हूं.. चाइना बाहर से देख रहा है.. उसे मालूम है कि नरेंद्र मोदी ने देश को कमज़ोर कर दिया है.. कोरोना के समय भारत के PM फेल हो गए हैं. देश का किसान और मज़दूर कमज़ोर हो गया है.