New Delhi: बॉलीवुड के शहंशाह इन दिनों KBC कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं. बिग बी इस शो में अकसर अपनी कुछ दिलचस्प कहानियां सुनाया करते हैं. इस बार तो उन्होंने एक ऐसा किस्सा सुना दिया, जिसके बारे में शायद आपको भी नहीं पता होगा. ये किस्सा बिग बी ने खुद केबीसी के एपिसोड में सुनाया.
बिग बी ने कहा कि-बात 1942 की है. जब वह पैदा हुए तो उनका नाम इंकलाब रखा जाने वाला था. अमिताभ बच्चन ने बताया कि उस दौरान जब हिंदुस्तान में अंग्रेजों का शासन था, तब आजादी के लिए संग्राम (Independence struggle) चल रहा था. उस दौरान मेरी मां प्रेग्नेंट थीं. लेकिन प्रेग्नेंसी के बावजूद मां एक अंग्रेज विरो’धी रैली में हिस्सा लेने चली गई थीं.

इस रैली में सभी इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे. मेरी मां काफी वक्त से रैली में ही थी, पिता (हरिवंशराय बच्चन) को चिंता होने लगी. उन्होंने कहा कि- आखिर तेजी कहां चली गई. थोड़ी देर बाद जब मां आईं और बताया कि वे आंदोलन का हिस्सा बनने गई थीं. उस दौरान मेरे घर में कोई महान सज्जन आए हुए थे, जिन्होंने कहा कि अगर लड़का हुआ तो उसका नाम इंकलाब रखा जाना चाहिए…हालांकि, बाद में ऐसा कुछ हुआ नहीं.
मेरे पिता के दोस्त सुमित्रानंदन पंत ने मेरा नाम अमिताभ रखा. बता दें कि बिग बी 11 अक्टूबर को अपना 78वां जन्मदिन. उन्होंने अपना 77वां साल पूरा कर लिया है. अमिताभ के फिल्मों को लेकर करें तो जल्द ही वे दर्शकों के लिए चेहरे, ब्रह्मास्त्र और झुंड जैसी मूवीज में नजर आएंगे.