New Delhi: जरूरतमंदों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद आंदोलन कर रहे किसानों के भी सपोर्ट में उतर चुके हैं. अब सोनू सूद को लेकर एक और खबर आ रही है कि वह फिल्म किसान में रीड रोल में नजर आएंगे. किसानों के दर्द को अपना समझने वाले सोनू सूद खुद किसान बनकर बड़े पर्दे में दिखेंगे. उनकी अगली फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म शूल फेम ई निवास द्वारा निर्देशित होगी..
बता दें कि सोनू सूद ने सिर्फ लोगों की मदद कर रहे हैं बल्कि लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं. वह हर दिन कुछ ना कुछ प्रेरित करने वाली बातें शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने लिखा कि- कर जा कुछ ऐसा, दुनिया हाथ से नहीं दिल से सलाम करें..जो खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि ड्रीम गर्ल निर्देशक राज शांडिल्य ने ट्वीटर पर कहा कि- किसान हमारे देश के भगवान हैं. उन्होंने किसानों को देश का गौरव बताया. उन्होंने ट्वीट कर अपने अगले प्रोडक्शन की घोषणा भी की. और किसान में रीड रोल करने वाले सोनू सूद के नाम का भी जिक्र किया.
फिल्म की घोषणा के बाद बिग बी ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी. फिल्म किसान के लिए बधाई देने वाले एक्टर में बिग बी पहले अभिनेता हैं. अमिताभ बच्चन के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा- बहुत बहुत धन्यवाद…इससे पहले, सोनू सूद ने स्वीकार किया कि फिल्म निर्माताओं ने कोरो’नोवाय’रस-प्रेरित लॉकडाउन के दौरान उनके परोपका’री कार्यों के कारण उनकी फिल्मों में मुख्य भूमिका के साथ उनसे संपर्क करना शुरू कर दिया है..