New Delhi: बॉलीवुड से आज फिर एक बुरी खबर सामने आई है. फिर एक एक्टर आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. हम बात कर रहे हैं फराज खान (faraaz khan) की. फराज खान मशहूर अभिनेता यूसूफ खान के बेटे हैं. साल 1996 में विक्रम भट्ट की फिल्म ‘फरेब’ से फराज खान ने डेब्यू किया था. उसके बाद वह रानी मुखर्जी के साथ फिल्म मेहंदी में नजर आए थे.
फराज खान बेंगलुरु के हॉस्पिटल में एडमिट हैं. आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए फौरन 25 लाख रुपए की जरूरत है. पूजा भट्ट ने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. पूजा भट्ट ने ट्विटर पर लिखा- उनकी तबियत ठीक होने की प्रार्थना करती हूं. ‘प्लीज जितना हो सके शेयर कीजिए और योगदान कीजिए. मैं भी कर रही हूं, बहुत आभारी रहूंगी अगर आप में से भी कोई कर सके तो.’
फराज खान न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के चलते पिछले पांच दिनों से वेंटिलेटर पर हैं. फराज खान के भाई फहमान खान अपने भाई के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं. उनके भाई इलाज के लिए अब तक करीब 1 लाख 8 हजार रुपए इकट्ठा कर पाए हैं.