New Delhi: राजस्थान के करौली में हुई घट’ना को याद कर कपिल मिश्रा फिर भावुक हुए. उन्होंने परिवार की मदद के लिए जो 25 लाख रुपए जुटाए थे, वो राशि परिवार तक पहुंच चुकी है. इस बात की जानकारी खुद बीजेपी के कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके दी है. उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. इस दौरान वह भावुक नजर आए.
कपिल मिश्रा ने स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा- मुझे लिखते हुए आंसू आ रहे हैं, लेकिन हमनें कर दिखाया ..पुजारी जी की पत्नी के खाते में 25 लाख रुपये पहुंच गए..इसमें 15 लाख की FD – 10 सालों के लिएहमारे पास 5 लाख रुपए और आए हैं. हम पुजारी जी के परिवार का एक पक्का और सुंदर घर भी बनवाएंगे.
बता दें कि पुजारी को जिं’दा जला’ने के मामले ने उनके परिवार को तो’ड़कर रख दिया. पुजारी के परिवार के द’र्द को देखकर पूरी दुनिया से उनके लिए मदद मिल रही है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने बताया कि पुजारी के परिवार के लिए मदद का सिलसिला जारी है.
पुजारी के परिवार को पूरी दुनिया से 25 लाख रुपए की मदद मिली. दरअसल, कपिल मिश्रा ने मदद के लिए आर्थिक अभियान चलाया था. इस आर्थिक अभियान में पूरी दुनिया ने मदद का हाथ बढ़ाया. पुजारी के परिवार का द’र्द किसी से देखा नहीं गया. मदद के नाम पर 25 लाख रुपए जुटाए गए.
कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि- पुजारी जी की पत्नी के खाते में 25 लाख रुपए ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 15 लाख रुपए पुजारी जी की पत्नी के नाम एफडी जिसका हर महीने इंटरेस्ट मिलेगा और दस लाख रुपए सेविंग एकाउंट में …परिवार के लिए मदद आना अभी जारी है. कपिल मिश्रा ने मदद का एक और हाथ आगे बढ़ाते हुए परिवार के लिए एक पक्का घर बनाकर देंगे. उन्होंने कहा- मैंने पुजारी जी का घर देखा, घर के नाम पर एक झुग्गी भी नहीं थी..