प्रतिदिन क्लासेज के अलावा प्रत्येक शनिवार को चलेगा स्पैशल नाइट क्लासेज, पूरे रात लगातार 12 घंटे चलेगा ऑनलाइन क्लासेज। ऑनलाइन शिक्षा में ऐसा कीर्तिमान करने वाला पहला संस्था बनेगा अवसर ट्रस्ट। देश के लाखो स्टूडेंट्स के साथ अभिभावकों में बना चर्चा का बिषय।
क्या कहा सैंकड़ों अभिभावकों ने-
एक शोध के मुताबिक लगभग सभी अभिभावकों की राय एक समान रहा। सबसे बड़ी बात सैकड़ों अभिभावकों में एक समान यह रहा की आईआईटी और मैडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को ऑनलाइन लगातार 12 घंटे वही शिक्षक पढ़ा सकते है जिनके पढाने का तरीका जादूई हो। शिक्षा में अद्भुत अविश्वसनीय और अकल्पनीय कार्य कर रहा अवसर ट्रस्ट, इसकी जितनी तारीफ की जाये कम है ।
सिर्फ 1 माह के अंदर कैसे “अवसर ऑनलाइन ” क्लासेज बना भारतीय स्टूडेंटस की पसंद-
शिक्षाविद पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की संस्था ” अवसर ऑनलाइन ” क्लासेज बहुत कम समय में भारतीय स्टूडेंट्स की पहली पसंद बन चुका है । इंजीनियरिंग और मैडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिये 20 मई 2020 को अवसर ट्रस्ट के अध्यक्ष आरके सिन्हा ने “अवसर ऑनलाइन” क्लासेज को लॉन्च किया था। जिसमे देश के जाने माने प्रसिद्ध शिक्षको को एक प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ा गया। अवसर ट्रस्ट के नियंत्रक का दायित्व देश के चर्चित मैथेमैटिक्स गुरू वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर आरके श्रीवास्तव को दिया गया। इसके अलवा देश के दर्जनो आईआईटीयन “अवसर ऑनलाइन” क्लासेज से जुड़कर शिक्षा दे रहे। आईआईटी दिल्ली के पियूष शर्मा केमेस्ट्री , इंजीनियर अविनाश और आईआईटी दिल्ली के मुकेश स्वरुप फिजिक्स, बियेच्यू के अनुभवी शिक्षक निलेश बायोलॉजी स्टूडेंट्स को नियमित रूप से पढा रहे। अतिथी शिक्षक के रूप में दर्जनो आईआईटीयन को टॉपिक्स वाइज़ पढाने के लिये जोड़ा गया है । जिसका लाभ स्टूडेंट्स को खुब मिल रहा है । देश के चर्चित गणित पुस्तको के लेखक डॉ केसी सिन्हा के अनुभव का लाभ भी स्टूडेंट्स को बखूबी मिल रहा है ।